
'कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो' यह पंक्ति उस वक्त बिल्कुल हकीकत नजर आती है, जब हम पिछले साल चार हिट फिल्में देकर सफलता की शिख़र पर बैठने वाले अक्षय कुमार की जिन्दगी में झाँकते हैं. आज अक्षय कुमार का नाम सफलतम सितारों में शुमार हो गया, हर किसी को उसका हर लुक भा रहा है, चाहे वो एक्शन हो, चाहे रोमांटिक या चाहे कामेडी. आज दर्शक उसकी सफलता देखकर वाह अक्षय वाह कह रहे हैं, मगर ज्यादातर दर्शकों को अक्षय के संघर्षशील दौर के बारे में पता नहीं, हां मगर, जिनको पता है वो अक्षय को संघर्ष का दूसरा नाम मानते हैं. गौरतलब है कि होटलों, ट्रेवल एजेंसी व आभूषण बेचने जैसे धंधों में किस्मत आजमाने वाले राजीव भाटिया ने बच्चों को मार्शल आर्ट भी सिखाया. इसी संघर्ष के दौर में उनको मॉडलिंग करने का ऑफर मिला. जिसके बाद दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाला राजीव भाटिया अक्षय कुमार के रूप में ढल गया और बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी के जलवे दिखाने लगा. अक्षय कुमार ने फिल्म 'सौगंध' के मार्फत बालीवुड में कदम रखा, उसके बाद खिलाड़ी, सैनिक, मोहरा, हम हैं बेमिसाल, वक्त हमारा है, एलान, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मैदान-ए-जंग जैसी कई एक के बाद एक एक्शन फिल्में दी. इस दौर में अक्षय की ज्यादातर फिल्में हिट या औसत रहती थी, जिसके चलते अक्षय बालीवुड में टिका रहा, मगर फिर एक दौर आया, जब अक्षय की हर फिल्म बॉक्स आफिस पर आकर दम तोड़ने लगी. इसके बाद फिर अक्षय की डुबती नैया को संघर्ष, जानवर, धड़कन, हेराफेरी, आँखें जैसी फिल्मों ने बचा लिया. इस दौरान अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन और फिर शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़ने लगा, मगर अक्षय ने समझदारी से काम लेते हुए ट्विंकल खन्ना से शादी करके सभी अटकलों पर अंकुश लगा दिया. शादी के बाद अक्षय कुमार की जिन्दगी धीरे धीरे सफलता की तरफ बढ़ने लगी, बॉक्स आफिस पर आने वाली अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में हिट होने लगी, मगर वर्ष 2006 और 2007 ने तो अक्षय कुमार को सफलता के रथ पर सवार करवा ही दिया. इन सालों के दौरान अक्षय कुमार की 'हम को दीवाना कर गए', 'फिर हेराफेरी', 'जानेमन', 'भागमभाग', 'नमस्ते लंदन', 'हे बेबी', 'भूल भुलैया', 'ओम शांति ओम' (मेहमान भूमिका) और वैलकम आदि फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने अक्षय कुमार की तकदीर के पत्ते ही पलट दिए. आज अक्षय कुमार के पास बड़े बड़े निर्माता निर्देशक आ रहे हैं, मगर अक्षय कुमार के पास वक्त नहीं,सफलता की शिख़र पर बैठे अक्षय कुमार अपने कैरियर को लेकर कितना सजग हो चुके हैं, इस बात का पता तो पिछले दिनों सामने आई एक घटना से लगाया जा सकता है. हुआ यूं कि पिछले दिनों यशराज बैनर ने अक्षय कुमार को टशन के अलावा एक और फिल्म के लिए साईन करना चाहा, मगर जब अक्षय ने फिल्म की कहानी सुनी तो फिल्म करने से इंकार कर दिया. इस बात से आदित्य काफी नाराज हुए, हों भी क्यों न, क्योंकि बालीवुड के बड़े बड़े स्टार यशराज बैनर तले काम करने के दौड़े दौड़े जो आते हैं. मगर अक्षय कुमार उनमें शामिल नहीं. कुछ समय पहले अक्षय ने एक अख्बार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे बड़े बैनर नहीं बल्कि छोटे छोटे बैनर और निर्माता-निर्देशकों का हाथ है. इतना ही नहीं साल अक्षय कुमार और यशराज फिल्मस की पहली फिल्म टशन रिलीज होगी, जिसको लेकर लोगों में क्रेज है. इस फिल्म के बढ़े क्रेज के पीछे यशराज बैनर नहीं बल्कि अक्षय कुमार की बढ़ती लोकप्रियता है. याद हो तो पिछले साल यशराज की चार फिल्में बुरी तरह फ्लाप हुई थी जबकि अक्षय की चार फिल्में हिट गई थी. इसके अलावा अक्षय कुमार की लोकप्रियता का अंदाजा तो छोटे पर्दे के कार्यक्रम 'फीयर फैक्टर' के प्रति ऐपीसोड 1.5 करोड़ रुपए मिलने से लगाया जा सकता है. इसके अलावा खिलाड़ी के हाथ में ऐसी फिल्में है, जोकि बॉक्स पर धमाल मचाए बिना नहीं जाएंगी, जिनमें 'सिन्ह इज किंग' 'ब्लू' 'दिल्ली चाँदनी चौक टू बैंकॉक' 'एक्शन रिप्ले' 'टेन वाय एट' 'हेराफेरी 4' और साजिद खान की अनाम फिल्म आदि शामिल हैं. अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में 9 सितम्बर 1967 को हरीओम भाटिया के घर हुआ, उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे. जिसके चलते वो अमृतसर साहिब से दिल्ली चाँदनी चौक में आकर रहने लगे. इसके बाद अक्षय कुमार (राजीव भाटिया) ने अपने पांव पर खड़ा होने के लिए यूनिसेफ के कार्ड बेचने शुरू कर दिए. अक्षय कुमार को प्रति कार्ड पचास पैसे मिलते थे. इसके बाद आभूषण, ट्रैवल एजेंसी, होटल, आर्ट मार्शल और पार्टियों में डांस कर पैसे कमाने का जुगाड़ लगाया, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दिल्ली के राजीव भाटिया को तय करना था अक्षय कुमार तक का सफर. इस सितारे ने एक्शन, कामेडी और रोमांटिक हर तरह की भूमिका निभायी, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा, इतना ही नहीं इस सितारे ने अजनबी फिल्म में अदाकारी के ऐसे जलवे दिखाए कि बेस्ट विलेन का अवार्ड भी अपने नाम कर लिया.
Nice gujjar bhai
ReplyDeleteNice gujjar bhai
ReplyDeleteGujjar boss
DeleteBhai go Punjabi jatt ha na ke gujjar thank for see my reply
Deleteअक्षय भाईौ Gurjar है
ReplyDeleteBhai wo punjabi hai
DeletePanjabi me bhi to gujjar hote hai
DeleteManta ha के Punjabi gujjar be hota ha but he is ha jatt
DeleteGurjar h
DeleteYess
Deletechutya gujjar na hai wo kya har kese ko jbrjste gujjar bnate ho khud se to khuch hota nhi hai
DeleteChutiya tu dekhe
Deleteगुर्जर भाई
ReplyDeletewell akshay bhai ap hi asli hero or asli bhartiya
ReplyDeleteGuzzar is great
ReplyDeleteGujjar is gret
ReplyDeleteAkshay kumar jatav hai
ReplyDeleteTu chamari hai isleye bol rahe hai
DeleteTu Chamar ha isleye to Bol raha ha
Deletemare ni chammad sale
DeleteGzb GUJJAR SHAB
DeleteMc Teri maa chamar
DeleteGujjar bhai
ReplyDeleteAkshay Gjb life
DeleteAkashy punjabi khatri caste ka hai
ReplyDeleteAb sing is King movis ke doran vahe bola tha kee nhi vo Panjabi he nhi sardar
DeleteAkashy punjabi khatri caste ka hai
ReplyDeleteNhi he vha khud bola sing is King monis parmosan par
Deleteभाटिया खत्री बनिया जाति में आता है,भाटी गुर्जर लिखता है। गुर्जर अलग जाति है, और भाटिया अलग जाति है। भाटिया व्यसायिक वर्ग है तो भाटी माटी का काम खेती करता है यह किसान है। भाटिया अपने नाम के टाइटल में कभी गुर्जर नहीं लिखता है। दोनों अलग अलग जाति है। {{बहुवि}}
ReplyDeleteBilkul bhi Akashy kumar gujjar nhi h khatri h
DeleteBhatia Gotar hai Gurjro ka google pe search kr
DeleteKshtriya h akshay kumar...
DeleteBhatia caste jatt ma be hotel ha bro
Deleteअक्षय गुर्जर नहीं है सही जानकारी रखो अक्षय खत्री बनिया है। ये भाटी नही भाटिया है।
ReplyDeleteTu Hindu h nh sah to musalman hote h chal pahle Tu apna pta kr tab dusaro ka
DeletePanjab me gurjar bhatiya lagate he
DeleteYe akshay meghwal hai
ReplyDeleteAkshay Kumar sabse best
ReplyDeleteGujjar bhai
DeleteBhai suno ma be jatt by or mara Sabi dostma be Kai dot gujjar he has but akshay is jatt
DeleteGujar
ReplyDeleteअक्षय कुमार हिन्दू हैं।क्यों जाति में उलझ रहे हो भाइयों।
ReplyDeleteगर्व से कहो हम हिन्दू हैं
Nice ladle
DeleteRight bro
DeleteJaati m Mt baro ham hindu h abhi kisi Muslim ye kaha h ki vo pathan h ya Khan h vo bolte h Muslim sab ek h to ha Hindu kyo nhi bol sakte ham hindu sab ek h
DeleteBahut badiya kha bhiya ham sab hindu h garve se kaho jai hindutve
DeleteHum Sab Ek Manav Jati Hai Akshay Kumar Ek Indian hai kya hota hai Dharam kya hoti Jati Hum Sab Ek Manav Jati Hai I love my India I very very love you India I really love you India
ReplyDeleteयादव
ReplyDeleteGUJJAR HI H JAKE PUCHLO
ReplyDeleteBrother it is jatt and jatt
Deleteakshay gujjar h
ReplyDeleteAakshya is best hero
ReplyDeleteKabi wikipidiya par sarch kr ke dekhna bhatiya
ReplyDeleteJawab milega bhatiya apne aapko rajput mante hai
Mai rajput nhi hu bas tumhe sach bata rha hu
Yes ✅
Deleteअक्षय गुर्जर भारतीय
ReplyDeleteSuper star akshay kumar ji
ReplyDeleteGurjar is king
ReplyDeleteगुर्जर की झलक
ReplyDeleteसबसे अलग
अक्षय कुमार एक विशिष्ट कलाकार हैं।
ReplyDeleteBhai Bhatia yaduvanshi kshtriy hain aur Bhagwan Krishan ke vanshaj hain. Jhan tk bat karobar ki hai to Bhatia jati ke log kheti se aur pashupalan se jude hain aur bahut se business bhi krte hain. Main khud isi jati se hun mere purvaj kheti se hi jude rhe aur hm aaz bhi kisan hain. Rhi bat gujjar ki to bahut se gujjar bhi Punjab me Bhatia lgate hain. Vastvikta Yh hai ki Bhatia Bhati Maharaj ke vanshj hain aur Bhati krishn ji ke vansh me huye.
ReplyDeleteBatiya Yadav hote hai Kya bakvas hai vaise Akshay Kumar sabake hai
DeleteYes you are right brother panjabi gurjGu Bhatia bhi likh te hai
DeleteKhatri mini branch of kshtriya
Deleteअक्षय कुमार भारती है
ReplyDeleteGujjar lohar jati me AATA hai
ReplyDeleteGujjar is King brothers Mario music Asan Marathi college Dance 11 Gurjar Rani Rangili song
ReplyDeletegurjar is great
ReplyDeletebecause my name is honey gurjar
DeleteGujjar kisi see kam nahi hotel hai Akshay bhai gujjar
ReplyDeleteAkshay Kumar gurjar hai
ReplyDeletegujjar ekta jindabad bhai akshay kumar
ReplyDeletegurjar h
Deleteme gujjar kapil chechi
Gurjar he Mara Bhai akeshy kumar
ReplyDeleteI
ReplyDeleteLove Gurjars
Gurjar khiladi
ReplyDelete
ReplyDeletemai bhi gurjar hu mera bhi blog hai meri madad karoge me bhi chechi hu mera no h 7974048806
I am dheeraj gurjar
ReplyDeleteBHARATPUR se
ReplyDeleteअक्षय कुमार गुर्जर है यह अमृतसर से है इसका असली नाम राजीव भाटिया है पिता का नाम हरिओम भाटिया है यह अमृतसर से है इनकी जाति गुर्जर है और गोत्र भाटिया हम गए हैं उसके गांव में और 2 दिन वहां पर रुके थे और लोगों ने बताया था कि अक्षय कुमार हमारे भी गांव का है और जहां पर उनका घर था वह जगह दिखाई थी और पूरा गांव पंजाबी गुर्जर जाति भाटिया गोत्र वाले पंजाबियों का है जो यह फालतू की बकवास कर रही हैं इनको जवाब दो और इन्हें ज्यादा जवाब चाहिए तो मुझसे संपर्क कर लें मैं अक्षय कुमार के वहां पर लेकर चलूंगा कोई अक्षय कुमार को जाटव बना रहा है कोई खतरा बना रहा है कोई बनिया बना रहा है अबे मंदबुद्धि हो अक्षय पंजाबी गुर्जर है उसका गोत्र भाटिया है
ReplyDeleteYes brother akshAk Kumar guGurj hai
DeleteGurjar h Bhai sahi kaha
DeleteRight bhi pr gujjar h to gujjar likhnaa chaye ..... film industry m ptaa ni kitne gujjar bhi h pr vo gujjar nhi likhte kyun...
DeleteGurjar
ReplyDeleteAkshay Kumar ek khatri h bhai q ye gujar log khtri ko Apna baap bna rhe h
ReplyDeleteAba sala kmeen insan .tara Baap ka Baap ko bhe petu. Ek bar MA smagh nhi Ati. Akshya GUJJAR ha to bat khtem. Panga Okat Dekh kar liya kra. Aj Ka bad mat boldio.
DeleteAkshay kumar gujjar he
DeleteGujjar bai
ReplyDeleteBharatiya hair ak
ReplyDeleteJay Hind Jay na Jay Gujar
ReplyDeleteगुर्जर इस किंग
ReplyDeleteAkshay kumar kshtriya rajput hain.... Bhati rajput.... Rajput aur gujjar bhut different hain
ReplyDeleteYaduvansi bhi kshtriya rajput hote hain.... Not ahir
ReplyDeleteajj tak kahi pr bhi akki sir ne gujjro ka name tak nhi liya kahi pr bhi
ReplyDeleteTara Baap na restay Dari mana Khi Ka tu chutiya ke skel Su choudda laga. Sala Etna petungi ger Vala phachana sa bhe mna kar danga. Gujjar ki history Dekhna ka bad Panga liyo nhi to pet pet LA bhout bna dungi
ReplyDeleteVeer Gurjar
ReplyDeleteBhai Ap Gurjar hu
ReplyDeleteYes
DeleteRajesh Singh mavi
Jay ho gurjar samaj
ReplyDeleteBollywood me bhut sitre gurjar... jase wwe me sourav gurjar or bhe bhut
ReplyDeleteAkshay gujjar king he
ReplyDeleteGurjar
ReplyDeleteजय हो आदरणीय श्री खिलाड़ी भैया जी
ReplyDeleteभाटिया गोत्र है गुर्जर समाज में
ReplyDeleteअबे, अक्षय कुमार भाटिया राजपूत/ब्यापारी गौत्र से है जो पुराने सिंध, पंजाब और वर्तमान पाकिस्तान में निवास करते हैं!भाटिया ब्यापारी प्राचीन काल में दुसरे देशों से ब्यापार करते थे!...तुम कुछ भी लिखते हो यार?? तुम्हारे हिसाब से इस देश और दुनियां में जितने भी बड़े और गट्स वाला आदमी है वो सारे ग़ुज्जर हैं!तुम अपने को प्रतिहार वंश से जोड़ते हो, जबकि इतिहास और NCERT में साफ साफ लिखा है की प्रतिहार वंश के संस्थापक शुद्ध ब्राह्मण थे! उनको गुर्जर प्रतिहार इसलिये बोला जाता था क्योंकि वो गुर्ज क्षेत्र यानी गुजरात से आते थे!अबे कभी अपने असली वाले ग़ुज्जर बक्करवाल को भी याद कर लिया करो, जो अभी भी बकरियों के पीछे भागते हैं और मुस्लिम धर्म कबूल चुके हैं! कभी कुछ लिखने से पहले शोध कर लिया कर! तुम्हारे जैसे फेंकुओं की वजह से गूगल और सोशल मीडिया पर से लोगों का भरोसा उठ गया है, क्योंकि 80% जानकारी फेक या गलत होती है!मतलब जो मन में आया वो लिख दिया
ReplyDeleteगुर्ज गुर्जर गुज्जर गोजर ये सब गुर्जर ही है अलग अलग स्थान पर अलग अलग भाषा उच्चारण से ऐसे अलग नाम पड़े है। गुर्जर कोई छोटी जाती नही है ये बहुत पुरानी जातियों में से एक है जो हर धर्म में मिलेंगे । भारत, अफगानिस्तान, रूस, इराक, ईरान, पाकिस्तान, जर्मनी, इत्यादि देशों में आपको अलग अलग नाम से मिलेंगे। ज्यादा बहस करने की कोई जरूरत नही है। हमें अपनी जाति पर गर्व है। हमारी जाती के नाम से तो पर्वत भी है। बाकी पागलों को समझाने का कोई फायदा नही।
ReplyDeleteबिल्कुल सही
ReplyDeleteAkshay Kumar Gujjar he
ReplyDeleteGujjar.bhai
ReplyDelete